नयी दिल्‍ली : सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा आज राज्‍य सभा पहुंची और बजट सेशन में हिस्‍सा लिया. इस दौरान उन्‍होंने क्रीम कलर की साड़ी और सन ग्लास पहनीं थीं. उन्‍होंने सांसदों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

रेखा राज्‍य सभा में अपने निर्धारित स्‍थान पर बैठीं और बजट सेशन में हिस्‍सा लिया, लेकिन कोई सवाल नहीं पूछीं. आम तौर पर रेखा सदन में कम ही दिखाई देतीं हैं.

गौरतलब हो कि क्रिकेटर भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर और रेखा को 2012 में राज्‍य सभा सांसद के रूप में मनोनित किया गया था.

रेखा की ही तरह सचिन तेंदुलकर भी बहुत कम ही सदन की कार्यवाही में हिस्‍सा ले पाते हैं. हालांकि सचिन और रेखा जब भी राज्‍य सभा की कार्यवाही में हिस्‍सा लेने आते हैं तो दोनों सभी के आकर्षण का केंद्र रहते हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version