चेन्नई: कार्यवाहक सीएम पन्नीरसेल्वम की बगवात के बाद शशिकला समर्थक 129 विधायकों को होटल में रखा गया है। इन विधायकों को बस के जरिए होटल तक पहुंचाया गया है और वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कल देर शाम तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शशिकला ने पन्नीरसेल्वम पर अम्मा के साथ विश्वघात करने का आरोप लगाया।

इससे पहले मंगलवार देर शाम पन्नीरसेल्वम जयललिता की समाधि पर करीब 40 मिनट तक ध्यान में बैठे रहे। बाद में मीडिया से बात करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए शशिकला के परिजनों ने मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को बचाने के लिए अगर कार्यकर्ता चाहें तो वे इस्तीफा वापस ले सकते हैं।

पन्नीरसेल्वम के इस बयान के बाद शशिकला ने विधायकों की बैठक बुलाई और पन्नीरसेल्वम को पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version