बीजिंग:  चीन का पहला स्वदेश निर्मित बड़ा यात्री विमान सी 919 वर्ष 2017 की पहली छमाही में अपनी पहली उड़ान भरेगा।

समाचार पत्र पीपुल्स डेली के मुताबिक, कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉर्प ऑफ चाइना (सीओओएमएसी) ने दो नवंबर 2015 तक इस विमान की कई प्रणालियों को अंतिम रूप दे दिया था।

सीओएमएसी के डिजाइन एवं अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञ ली कियांग ने कहा, “हमने पूरे विमान, इसके प्रमुख घटकों और जोड़ने वाले हिस्सों की जांच कर ली है।”

सी 919 विमान में 150 सीट हैं और इसकी मानक दूरी 4,075 किलोमीटर है। इस विमान के एयरबस 320 और बोइंग के नई पीढ़ी के 737 से मुकाबला करने की उम्मीद है।

साल 2016 के अंत तक सी 919 विमान के लिए 500 से अधिक ग्राहक ऑर्डर बुक कर चुके थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version