रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन संवाद के माध्यम से जनता के अधिक से अधिक मामलों को निपटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। यह निर्देश सीएम ने मंगलवार को सूचना भवन में आयोजित मुख्यमंत्री सीधी बात जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दिये। कहा कि 2017 में अधिकारियों को और चुस्त-दुरूस्त रहने की जरूरत है। प्रशासन जनसंवाद के माध्यम से लोगों के लिए अच्छा काम कर रहा है, लेकिन अधिकारियों को थोड़ी और तत्परता से काम करने की जरूरत है। सीएम ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से हमें और आपको भी वेतन मिलता है। जनता स्वामी है। उसकी समस्याओं का निष्पादन और तत्परता के साथ अधिकारी करें। जनता की सेवा ही सरकार की प्राथमिकता है। पत्राचार के साथ-साथ वरीय अधिकारियों से बात करके भी समस्याओं का निष्पादन किया जा सकता है। सीएम ने सभी डीसी को निर्देश देते हुए कहा, वह जिला प्रशासन की टीम की बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि 99 प्रतिशत समस्याओं का निष्पादन कैसे हो।
टीम वर्क से बनायें तंत्र को मजबूत
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंवाद के जरिये जनता की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। लोगों को कई जानकारियां भी मिल रही हैं। इतना ही नहीं, इससे शासन चलाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस तंत्र को और मजबूत बनाना है। इसमें जिला प्रशासन की अहम भूमिका है। इसके लिए टीम वर्क के साथ काम करें। पारदर्शी शासन और समय सीमा के भीतर समस्याओं का निष्पादन सरकार की प्राथमिकता है, ताकि जनता को समस्याओं के निष्पादन के लिए दौड़ नहीं लगाना पड़े।
कार्यक्रम में उपस्थित
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील वर्णवाल, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी समेत तमाम विभागों के प्रधान सचिव और अधिकारी मौजूद थे।