रांची: झारखंड हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ध्रुव नारायण उपाध्याय झारखंड के नये लोकायुक्त बनाये गये हैं। सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। राज्य में लोकायुक्त का पद 3 जनवरी 2016 से रिक्त था। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन और हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा सीएम रघुवर दास के साथ की गयी चर्चा एवं सहमति के आलोक में न्यायमूर्ति ध्रुव नारायण उपाध्याय को लोकायुक्त नियुक्त करने पर सहमति बनी है। डीएन उपाध्याय फिलहाल जमशेदपुर में हैं। वह संभवत: सोमवार तक रांची पहुंचेंगे और उसके बाद पदभार संभालेंगे। विधानसभा के बजट सत्र में भी विपक्ष ने लोकायुक्त के खाली पद को भरने की मांग की थी, जिसपर सीएम रघुवर दास ने आश्वासन दिया था कि एक-दो दिनों में लोकायुक्त की नियुक्ति हो जायेगी। गौरतलब है कि झारखंड लोकायुक्त अधिनियम-2001 की धारा-3 के तहत राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव एसएस मीना ने इसकी जानकारी दी। कैबिनेट
की बैठक में कुल 19 प्रस्ताव
लाये गये, जिनमें से 18 को स्वीकृति मिली।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version