वाशिंगटन:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मई में आगामी नाटो सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सहमत हो गए हैं। ट्रंप लगातार नाटो की आलोचना करते रहे हैं और वह इसे अप्रासंगिक कह चुके हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप ने रविवार शाम अमेरिका के संदर्भ में उत्तर अटलांटिक संधि सगठन (नाटो) के महासचिव जेम्स स्टोल्टेनबर्ग से बात की।

बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच नाटो के सभी सदस्य देशों के रक्षा खर्च को पूरा करने के तरीकों और यूक्रेन सीमा पर संघर्ष के संभावित शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा हुई।

ट्रंप ने पिछले साल जुलाई में न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि अमेरिका सुरक्षा गठबंधन पर अत्यधिक पैसा खर्च कर रहा है।

ट्रंप ने जनवरी में जर्मनी के दैनिक समाचार पत्र, बिल्ड के साथ एक साक्षात्कार के दौरान बार-बार नाटो को अप्रासंगिक भी कहा था।

स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद जनवरी में उनकी ट्रंप से बात हुई थी और इस दौरान ट्रंप ने नाटो के प्रति बचनबद्ध रहने की इच्छा जताई थी।

स्टोल्टेनबर्ग ने पिछले महीने स्विट्जरलैंड के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सीएनबीसी से कहा था, “मैं आश्वस्त हूं कि नए राष्ट्रपति और नया प्रशासन नाटो के प्रति बचनबद्ध रहेगा।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version