नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एक कार्यक्रम में ‘ देशद्रोह ‘ के आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद और आइसा छात्र नेता शैला राशिद को बुलाने और नहीं बुलाने को लेकर हुए विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिय़ा था जिसमें करीब 30 लोग घायल हुए। बता दें कि इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें आई थी।

लेकिन अब खबर है कि दोनों छात्रों को नहीं बुलाने के फैसले से नाराज छात्रों ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के छात्रों ने उनके प्रदर्शन के दौरान पथराव किया। बता दें कि इसी दौरान दोनों ओर से हिंसा हुई थी, जिसने करीब 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

लेकिन अब खबर है कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारी कथित तौर पर कश्मीर की आजादी के पक्ष में नारे लगा रहे थे। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र ऐसे नारे लगाते देखे जा सकते है।

आपको बता दें कि इस मामले में कार्यवाई की मांग को लेकर गुरुवार को वामपंथी छात्र संगठन के छात्रों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। वामपंथी छात्रों की मांग है कि घटना में शामिल आरोपियों और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए।

हालंकि पुलिस ने हिंसक झड़प के मामले में FIR दर्ज कर ली है, लेकिन वामपंथी छात्रों की मांग है कि सभी छात्रों की शिकायत अलग-अलग भी दर्ज किए जए। गौर हो कि इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों की पिटाई के मामले पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने कहा कि ऐसे पुलिस वालों पर कार्यवाई किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने मीडियाकर्मियों से आरोपियों की पहचान के लिए फोटो भी मांगे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version