रांची: बुधवार रात राजधानी के तीन अलग-अलग स्थानों में आग लगने से लाखों रुपये का माल जल कर राख हो गया। पहली घटना चर्च रोड स्थित विक्रांत चौक के समीप की है। जब रात करीब एक बजे एक टाटा 407 ट्रक में आग लगने से दुकान और मकान जलकर खाक हो गया। आग की वजह से लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विक्रांत चौक के समीप एसके ट्रेडर्स प्रतिष्ठान के सामने फोम से लदा ट्रक खड़ा था। अचानक फोम में आग लग गयी। इससे पूरा ट्रक जल गया और आग की लौ तेजी से फैलने लगी। इससे अनिसुर्रहमान की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में इस्टर्न पेंट के दुकान के शटर में आग लग गयी। इसके बाद तीन मंजिला पूरा भवन आग की चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पाकर लोअर बाजार थाना इंस्पेक्टर सुमन कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छत से कूदकर परिवार वालों ने अपनी जान बचायी। तीन मंजिला मकान नसीमा खातून का है। उसके परिवार में 13 लोग हैं, जो उसी भवन में रहते हैं। रात दो बजे आग लगने पर सभी लोग दौड़कर भवन के सबसे ऊपरी तल पर पहुंच गये और बगल में रिश्तेदार के घर में कूद गये। इनमें चार छोटे बच्चे भी थे। उन्हें छत के ऊपरी तल से नीचे कंबल में फेंककर बचाया गया। एसके ट्रेडर्स प्रतिष्ठान और गोदाम में करीब 50 लाख रुपये का फोम व रेक्सीन और ईस्टर्न पेंट की दुकान में 15 लाख रुपये के पेंट व अन्य सामान रखे हुए थे। यह जानकारी अनिसुर्रहमान व फैयाज अनवर ने दी।
आग में सब कुछ जलकर राख
आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि परिवार के सदस्यों का एक भी कपड़ा नहीं बचा। नसीमा के पुत्र अनिसुर्रहमान ने बताया कि घर की हालत अब रहने लायक नहीं है। घर में लगा टाइल्स भी गर्मी की वजह से उखड़ गया है। मौके पर तीन दमकल पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के संबंध में अनिसुर्रहमान ने बताया कि चुटिया निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी की ट्रक से उन्होंने फॉम(गद्दा) मंगवाया था। रात ज्यादा होने के कारण पूरा माल ट्रक पर ही लदा था। गुरुवार सुबह माल को उतार कर दुकान के अंदर रखना था, लेकिन ट्रक पर लगे गद्दे पर देर रात अचानक आग लग गयी। ट्रक में लगी आग ने ट्रक को पूरी तरह खाख कर दिया। अचानक ट्रक का चक्का फटा जिससे दुकानों में आग लग गयी। आग से शफीक रहमान की पेंट और गद्दे की दुकान में भीषण आग लग गयी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंचे दमकल की नौ गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया।

पिस्का मोड़ के पास चार बसें जलीं

दूसरी घटना रातू रोड स्थित पंडरा थाना क्षेत्र के आइटीआइ बस स्टैंड के पास की है। जब सुभाष दास के गैरेज में खड़ी चार बसो में आग लग गयी। घटना बुधवार रात 1:45 बजे की है। आग की लपटें देख लोगों ने पंडरा निवासी सुभाष दास को घटना की जानकारी दी। बसें गुमला रोड में चलती थीं। दो दिनों पूर्व बसें बनने के लिए गैरेज में आयी थीं। सुभाष को आग की घटना के पीछे कुछ असमाजिकतत्वों के हाथ होने की भी संभावना है। अचानक देर रात लगी आग में चारों बसें पूरी तरह से जल गयीं। घटना की सूचना पर दमकल की पांच गाड़िया मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। सुबह करीब पांच बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। थानेदार ने बताया कि चार में से दो बसें किशोर मंत्री की थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जगन्नाथपुर में टेंट हाउस में लगी आग
तीसरी घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित झोंपड़ी मार्केट की है। जब सेक्टर 1 स्थित टेंट हाउस के बाहर रखे सामान में आग लग गयी। घटना रात के बुधवार रात करीब दो बजे की है। जब दुकान के बाहर रखे बांस, बल्ली, टेबल आदि चीजो में आग लग गयी। घटना में काफी सामान जल कर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोग व थाना की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि करीब एक लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version