रांची। मंत्री दीपिका पांडेय के रांची स्थित आवास पर सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (जेट) परीक्षा में लाइफ साइंस के सभी एलाइड विषयों को शामिल करने की मांगें रखी। मंत्री दीपिका पांडेय ने छात्रों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि युवा राज्य और राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी प्रतिभा को अवसर देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस विषय पर उच्च स्तर पर पहल की जाएगी ताकि छात्रों के भविष्य से समझौता न हो।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं के साथ खड़ी है। और सरकार उनके हर न्यायसंगत मुद्दे का समाधान करने को प्रतिबद्ध है। दूबे ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को सरकार तक मजबूती से पहुंचाया जाएगा। मंत्री से मुलाकात करनेवाले प्रतिनिधिमंडल में आलोक दुबे के अलावे प्रो अजय कुमार, प्रो संगीता मिश्रा, शोधार्थी रंजन सिंह, छात्रा प्रियंका कुमारी सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे।