रांची: एमजी रोड में बेंगलुरु की तर्ज पर कलर कोड पार्किंग सिस्टम लागू किया गया है। नगर निगम का यह प्रयोग पूरी तरह सफल दिख रहा है। इसलिए अब इस सिस्टम को शहर के सभी प्रमुख मार्गों में लागू करने की तैयारी हो रही है। शनिवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज सहित अन्य अधिकारियों ने एमजी रोड की पार्किंग सिस्टम का जायजा लिया। इस दौरान रोस्पा टावर की जमीन पर 20 फीट हिस्से में भी निगम की पार्किंग बनाने, चर्च कांप्लेक्स के सामने, क्लब कांप्लेक्स के सामने कब्जा हटा कर पार्किंग बनाने का निर्देश दिया गया। सर्कुलर रोड, अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर तक इस सिस्टम को लागू करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इन मार्गों में भी कलर कोड सिस्टम लागू होगा। कांट्रेक्टर को कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर व्यवस्थित तरीके से वाहनों को लगाने और सड़क को अधिक से अधिक नो व्हीकल जोन बनाने के लिए कहा गया।
फुटपाथ पर अवैध तरीके से नहीं लगेंगी दुकानें
शहर की सभी मुख्य सड़कों के किनारे अवैध तरीके से लगीं फुटपाथ दुकानों को हटाया जायेगा। ट्रैफिक पुलिस ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें खुद हटा लेने का निर्देश दे दिये हैं। इसके बाद भी यदि दुकानें नहीं हटीं, तो ट्रैफिक पुलिस उन्हें जबरन हटायेगी। सामान भी जब्त किये जायेंगे।
Previous Articleव्यापारियों ने राज्य सरकार को लगाया 2900 करोड़ का चूना
Next Article जया की मौत में कोई साजिश नहीं: डॉक्टर