असगर नकी, अमेठी: बैंक में कैश जमा करने पहुंचे दो व्यक्तियों पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागा और 11 लाख की लूट को अंजाम दे डाला. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है. इलाके में बड़ी घटना के अंजाम पाने की ख़बर पाकर डीआईजी फैजाबाद मौके पर पहुंचे. मामला कमरौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है, दिन दहाडे हुई इस घटना ने यहां की पुलिस को बेनकाब कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बैंकीज़ इंटर प्राइजेज लिमिटेड (बी एच ई एल जगदीशपुर) में कार्यरत एकान्ती शर्मा निवासी तुलसी नगर कानपुर व राहुल सिंह पुत्र गण जय सिंह सिंह निवासी इलाहाबाद यहां बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने जा रहे थे.

अभी ये दोनों कर्मचारी बैंक के सामने पहुंचे ही थे कि अज्ञात बदमाशो ने इन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी. जब तक उक्त कर्मचारी कुछ समझते तब तक बदमाश रुपयों से भरे बैग को लेकर हवा में असलहे लहराते हुए निकल गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कमरौली पुलिस को दिया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.

उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाशों की गोलियों का निशाना बने एक कर्मचारी ने मौके पर दमतोड़ दिया. जबकि घायल दूसरे कर्मचारी को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पास के ही एक हास्पिटल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया. फैजाबाद रेंज के डीआईजी राकेश चंद्र साहू घटना की जानकरी पाते हुए मौके पर पहुंचे. घटना स्थल की पड़ताल करते हुए उन्होंने बताया कि मृतक एकान्ती शर्मा बैंकीज़ इंटर प्राइजेज लिमिटेड में एकाउंटेंट था. जबकि घायल राहुल सिंह इसी कम्पनी में लाइन सुपर वाईजर के पद पर तैनात है. उन्होंने बताया कि हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है लुटेरे बहुत जल्द ही हिरासत में होंगे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version