देहरादून। देहरादून के मियांवाला क्षेत्र के होनहार युवा क्रिकेटर पार्थ परमार का उत्तराखंड अंडर-14 राज्य क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। इस उपलब्धि ने पार्थ के परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है। उन्हें परिवार और क्षेत्रवासियों की ओर से लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं।

गत वर्ष दिसंबर में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयुष क्रिकेट अकादमी, छिद्दरवाला में आयोजित किए गए अंडर-14 ट्रायल्स में पार्थ ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। इन ट्रायल्स में कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें पार्थ परमार को एक बल्लेबाज और विकेट-कीपर के रूप में जगह मिली है।

पार्थ के पिता चंद्रपाल सिंह परमार, जो मियांवाला में एक कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि पार्थ 2018 से क्रिकेट खेल रहा है और विराट कोहली को अपना आदर्श मानता है। अब तक पार्थ लगभग 350 मैच खेल चुका है, जिसमें उसने 24 शतक और 13,000 से अधिक रन बनाए हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय पार्थ ने अपने माता-पिता को दिया है, जिन्होंने हमेशा उसका समर्थन किया।

पार्थ ने बताया कि उत्तराखंड अंडर-14 टीम आज मंगलवार को इंदौर के लिए रवाना होगी, जहां वह 15 दिनों तक चलने वाली राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। पार्थ का कहना है कि वह इस प्रतिष्ठित मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान देना चाहता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version