पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जुड़वां भाई बताया है. केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि ट्रंप अमेरिका में क्या कर देगा, यह किसी को मालूम नहीं है. वहीं नरेंद्र मोदी भी भारत में क्या कर देगा, कहना कठिन है. केंद्रीय बजट को फालतू बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका में ट्रंप ने सात मुसलिम देशों पर प्रतिबंध लगा दिया. केंद्र सरकार का यह तीसरा बजट है. देश में बजट के बाद तो काम दिखना चाहिए था. बजट को किसान विरोधी, गरीब विरोधी और बेरोजगारों का विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, कहां मिला रोजगार?

गंगा की सफाई की बात करते थे, क्या हुआ?

लालू का केंद्र सरकार पर हमला

लालू ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग झाड़ू लगाना क्यों बंद किया? सफाई के लिए झाड़ू लगाये. पीएम को निशाना पर लेते हुए प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कहा था कि बनारस को जापान का क्वेटो शहर बना देंगे. बनारस को कहा पहुंचा दिया? भाजपा को नारा देने वाली पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि जन संघ के समय में कहता था कि हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देंगे. कुछ नहीं दिया.

पहली बार आम बजट के साथ पेश हुआ रेल बजट

केंद्र सरकार ने पहली बार आम बजट के साथ रेल बजट को पेश किया. उसके बाद रेल बजट पर मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काम कर रहे हैं वैसे ही भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. लालू ने कहा कि बजट पूरी तरह आम जनता के लिये निराशाजनक है. बजट में रोटी,कपड़ा और मकान के लिये प्रावधान होना चाहिए जो बिल्कुल नहीं है. लालू ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य और रोजगार पर भी ध्यान नहीं दिया गया है. राजद सुप्रीमो ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद छोटे-बड़े व्यापारियों ने जिस तरह सबकुछ झेला है, उनके लिये सरकार ने कुछ भी प्रावधान नहीं किया है.

ट्रंप पर भी बोला हमला

इस दौरान लालू प्रसाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर भी हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका से अब भारतीयों को वापस करने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के हालात की नजर से देखें तो बजट और वर्तमान सरकार दोनों जनता के विरोधी हैं. लालू के मुताबिक रेल मंत्री को उसके पद से ही हटा देना चाहिए. अब मोदी सरकार में रेल मंत्री की कोई पूछ नहीं होती है. लालू ने कहा कि अब रेल को भी वित्त मंत्री चला रहे हैं, ऐसे में मंत्री की कोई जरूरत नहीं. राजनीतिक दलों को चंदा मिलने वाले मसले के सवाल पर लालू ने कहा कि इसका कोई असर चंदे पर नहीं पड़ेगा क्योंकि कोई न कोई उपाय हो जायेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version