बाहुबली सीरिज की दूसरी फिल्म परदे पर धमाका करने को तैयार है। फिल्म के रिकॉर्ड टूटे उससे पहले ही निर्देशक एसएस राजमौली ने एक बड़ा धमाकेदार ऐलान कर दिया है। राजमौली ने एक ऐसे प्रोजेक्ट की घोषणा की है, जिसमें कई सुपरस्टार शामिल होंगे और प्रोजेक्ट का नाम होगा महाभारत। महाभारत अपने आप में ही एक बड़ा प्रोजेक्ट है। हर एक्टर के लिए पूरी संभावनाएं होंगी।
खबरों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में सुपरस्टार आमिर खान, रजनीकांत, मोहनलाल जैसे सितारे काम करेंगे। गौरतलब है कि दंगल की प्रमोशन के दौरान आमिर ने स्पष्ट रुप से कहा था कि उन्हें राजमौली का काम पसंद है। मौका मिलने पर वो जरुर साथ काम करेंगे।
इसके बाद राजमौली ने भी अपनी ओर से संकेत दिया था कि वो एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं।

यह तीन हिस्सों में बनाई जाएगी। इसे बनने में 4 – 5 साल का समय लग जाएगा। फिल्म का बजट 500 करोड़ माना जा रहा है। हालांकि फाइनल स्टारकास्ट तय होना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version