रांची। आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से एसीबी की टीम रविवार सुबह फिर पूछताछ कर रही है। कांके रोड स्थित चौबे निवास पर डीआईजी, एसपी समेत आधा दर्जन अधिकारी मौजूद हैं। तलाशी और बयान दर्ज करने की कार्रवाई सुबह सात बजे शुरू हुई और अभी जारी है। इससे पहले तीन दिसंबर को भी स्वप्ना से घर पर ही तीन घंटे पूछताछ हो चुकी है, लेकिन एसीबी का कहना है कि कई दस्तावेजों में असंगति मिली है जिसे स्पष्ट करना जरूरी है।
गौरतलब है कि 24 नवंबर को एसीबी ने विनय चौबे के खिलाफ चौथी प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें पति-पत्नी के अलावा विश्वसनीय मित्र विनय सिंह, उसकी पत्नी संचिता सिंह, साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियांका त्रिवेदी और ससुर एसएन त्रिवेदी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की, फर्जी कंपनियों के जरिये लेनदेन को छिपाया और शराब घोटाले-जमीन घोटाले की कमाई को रियल एस्टेट व शेयर बाजार में धोया। प्रवर्तन निदेशालय को भी अब तक 18 बेंगलुरु, दिल्ली व रांची स्थित प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है जिनकी वैल्यू 150 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
वर्तमान में विनय चौबे और विनय सिंह बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है। एसीबी सूत्रों का कहना है कि स्वप्ना से पूछताछ के बाद संपत्ति के कागजात, बैंक लॉकर और डिजिटल डिवाइस फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा सकती है। मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को विशेष भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट में होनी है।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version