पटना:  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में इस साल 253 ट्रांसजेंडर भी शामिल होंगे। बोर्ड ने इस साल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में थर्ड जेंडर का भी कॉलम रखा था। इसी से यह खुलासा हुआ है। मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं को मिलाकर 30 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

बिहार बोर्ड पहली बार ट्रांसजेंडर्स को हर चीज में अलग सुविधा देगी। एडमिट कार्ड से लेकर रिजल्ट और सर्टिफिकेट तक में उनकी पहचान दर्ज होगी। उत्तर पुस्तिका में भी इसके लिए एक कॉलम रखा गया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर कहते हैं कि परीक्षा में ट्रांसजेंडर्स को कोई परेशानी नहीं होने दितरह की दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version