घाटशिला। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को बदनाम करने के उद्देश्य से फेक एआइ से बने हुए इमेज/ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर घाटशिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में बाबूलाल सोरेन के निर्वाचन अभिकर्ता दीपक कुमार महतो द्वारा घाटशिला के निर्वाची पदाधिकारी को लिखित शिकायत की गयी थी। चुनाव आयोग ने उक्त शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए, शनिवार को घाटशिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी।

घाटशिला थाने में बीएनएस की धारा 223/ 356(2), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66(उ) एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (1951) की धारा 127(अ) के तहत दर्ज इस मामले में दंडाधिकारी ने इस मामले को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए इसे आदर्श आचार संहिता एवं आइटी एक्ट का उल्लंघन माना है। बताया गया है कि इन पोस्ट्स में न सिर्फ बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया, बल्कि मतदाताओं को गुमराह कर चुनावी माहौल को भटकाने की भी साजिश थी। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि यह सब एक सोची-समझी चाल के तहत किया जा रहा है ताकि जनता के बीच उनके बढ़ते समर्थन को रोका जा सके। इस घटनाक्रम पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि घाटशिला में अपनी आने वाली हार को देखते हुए जेएमएम अब राजनीति के सबसे निम्न स्तर पर उतर आया है। जेएमएम के आइटी सेल और उससे प्रायोजित कई फर्जी सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए निरंतर बाबूलाल सोरेन के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version