मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में हुई डकैती की वारदात को गुरुग्राम पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने बताया कि अपराध शाखा और एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को सेक्टर 29 एरिया से तीन बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान फर्रुखनगर निवासी होशियार सिंह उर्फ मनोज, किदवई नगर कानपुर यूपी निवासी विकास गुप्ता, जींद निवासी बिजेन्द उर्फ छबीला के रुप में हुई। तीनों आरोपी डीएलएफ फेज तीन के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे।

तीनों के पास से 829 पाउच गोल्ड,दो पिस्टल और चार रेंद बरामद हुआ है। चौथे आरोपी जींद निवासी देवेन्द्र उर्फ देवा को अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसे लेकर गुरुग्राम आ रही है। आरोपी दो बाइक,एक ऑटो और एक वैनर आर से आए थे। आयुक्त ने बताया कि इस केस में चार आरोपियों की पहचान हुई और उसकी तलाश की जा रही है।

बेचने के फिराक में थे
आयुक्त ने बताया कि आरोपी गहने को बेचने की फिराक में थे। इसके लिए लगातर कुछ लोगों के सम्पर्क में थे। इसी को लेकर देवेन्द्र उर्फ देवा को अहमदाबाद गया था। तीनों गुरुग्राम में खरीददार की तलाश में थे। इसी को लेकर सेक्टर 29 में आए थे। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद अन्य बातों का खुलासा हो पाएगे।

रेकी की थी
26 जनवरी को बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन के एक दफ्तर में की रेकी कर सुरक्षा इंतजामों की जांच किया था। जिसके बाद न्यू रेलवे रोड पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।

आईडी कार्ड और सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में चेन दिखा रहा युवक देवा था। उसने आधार का पता जींद को दे रखा था। पुलिस ने स्थानीय जांच और तकनीकी आधार पर आरोपियों के पास पहुंची।

क्या है मामला
न्यू रेलवे रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में करीब 12 बजे आठ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश 33 किलो सोना और सात लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर दस टीमों को जांच में लगा दिया था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से इस वारदात के बारे में अहम जानकारी मिली थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version