“आप यह जानकर दंग रह जाएंगे कि किसी व्यक्ति की निजी जानकारियां एक रुपए से भी कम में बेची जा रही है। एक अंग्रेजी अखबार ने इस बात का खुलासा किया है। इस ताजा खुलासे में यह बात सामने आई है कि इस धंधे में लगी कंपनियां कानून को ताक पर रख कर आम लोगों की निजी जिंदगी में सेंध लगा रही हैं।”
एक अनुमान के अनुसार आप एक लाख लोगों की सटीक निजी जानकारियां महज 15 हजार रुपए में प्राप्त कर सकते हैं।
खुलासे के अनुसार निजी जानकारियों में नाम, उम्र, पता, आमदनी, फोन नंबर, ई मेल सहित तमाम ऐसे ब्यौरे शामिल होते हैं जिन्हें किसी व्यकित की अनुमति के हासिल करना गंभीर अपराध है। लेकिन फिर इन्हें बेचने का बाजार गर्म है।
इस धंधे से जुड़े सूत्रों का दावा है कि वे क्रेडिट कार्ड रखने वाले एवं वेतनधारी जैसे समाज के ऊंचे तबकों के लोगों की निजी जानकारियां हासिल कर उन्हें कौड़ी के भाव बेच रहे हैं।