रांची: टाटा समूह के निवर्तमान अध्यक्ष रतन टाटा मोमेंटम झारखंड के तहत आयोजित होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में बतौर प्रमुख वक्ता हिस्सा लेंगे। 16-17 फरवरी को होनेवाले समिट में रतन टाटा समेत 150 हस्तियों को राजकीय अतिथि घोषित किया जायेगा। अब तक समारोह में भाग लेने के लिए 2700 अतिथियों का सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है।
इस समिट में रतन टाटा के अलावा आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला, अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, जेएसपीएल के नवीन जिंदल, जेएसडब्ल्यू के सज्जन जिंदल, एस्सार ग्रुप के शशि रुइया, प्रशांत रुइया ने भी समिट में हिस्सा लेने की बाबत सहमति दे दी है। इनके नाम राजकीय अतिथियों की सूची में शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य जो भी केंद्रीय मंत्री आयेंगे, उन्हें भी राजकीय अतिथि का दर्जा मिलेगा। राज्य सरकार ने रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी समेत 40 हजार निवेशकों को आमंत्रण पत्र भेजा है। इनमें अब तक अंबानी बंधुओं का सहमति पत्र नहीं मिला है।

मोमेंटम झारखंड की तैयारियों को लेकर
गुरुवार को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के निर्देश पर रांची जिला प्रशासन की बैठक हुई। इसमें
अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था, उनके आने-जाने की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गयी। मुख्य सचिव ने रांची के उपायुक्त को बड़ी हस्तियों को राजकीय अतिथियों की विशेष व्यवस्था का निर्देश दिया है। इनके अलावा जो भी बड़े कॉरपोरेट हाउस
से आयेंगे, उनके साथ एक एएसआइ स्तर के पदाधिकारी, एक प्रोटोकॉल अफसर, कार एवं ड्राइवर भी देने को कहा गया है। ड्राइवर को सफेद वर्दी में रहने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही बातचीत के लिए उन्हें और अन्य पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version