लातेहार: अब कोई भी गरीब खून के लिए रांची या डाल्टेनगंज का चक्कर नहीं लगायेगा। लातेहार के गरीबों को खून की कमी नहीं होने दी जायेगी। ब्लड बैंक के अधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। उपायुक्त ने जिला रेड क्रॉस सोसायटी के समीक्षा बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक के लिए आवश्यक उपकराणों की खरीद सरकारी राशि से की जाएगी। सोलर पैनल के लिए निदेशक जरेडा से अनुरोध किया जायेगा ताकि ब्लड बैंक को निर्बाध रूप से उर्जा अपूर्ति होता रहे। जरूरत है तो सिर्फ शहरवासी एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने की। उन्होंने कहा कि आगामी 20 फरवरी को पूर्वाहन 11.30 बजे से बहुद्देशीय भवन में रेडक्रॉस के प्रमुख पदों के लिए चुनाव किये जायेंगे।

अपर समाहर्ता सह चुनाव प्रभारी नेलसम एयोन बागे की अध्यक्षता में यह कार्य संपादित होगा। वतार्मान सभी सदस्यों के नामों की सूची जिला के वेबसाइट www.latehar.nic.in  तथा रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यालय में प्रकाशित किया गया है। यदि किसी सदस्य को इस सूची पर आपत्ति है तो वे दिनांक 10 फरवरी तक दावा आपत्ति कर सकते हैं। दावा आपत्ति का निराकरण कर इसका अंतिम प्रकाशन आगामी 17 फरवरी को किया जायेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए वे सभी आवश्क तैयारियों के लिए वे आदेश कर चुके हैं। बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर संजय भगत, अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे, नगर अधयक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकासकांत पाठक समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version