रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को रिम्स सभागार में ऊर्जा क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। सीएम ने रिम्स में 400 किलोवाट के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट सहित रांची में कुल 13 सोलर प्लांटों का आॅनलाइन उद्घाटन किया। ये सभी सोलर प्लांट सरकारी भवनों पर लगे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने उजाला कार्यक्रम के तहत एलइडी बल्ब की तरह एलइडी ट्यूबलाइट और सीलिंग फैन वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन और वीडियो डॉक्यूमेंट्री का भी विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के अंदर रांची को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा। वह दिन दूर नहीं है, जब पूरा झारखंड जगमग होगा।
विकास में बिजली एक अहम कड़ी : सीएम ने कहा कि राज्य के विकास में बिजली एक अहम कड़ी है, मगर अभी तक 30 लाख ग्रामीण उपभोक्ता बिजली से वंचित हैं। झारखंड पूरे देश में कोयला आपूर्ति में 40 परसेंट की भागीदारी रखता है। कोयला आधारित पावर प्लांट लगाने के कार्य के प्रति भी सरकार गंभीर है। मगर वातावरण को संतुलन बनाये रखने के लिए ग्रीन एनर्जी की तरफ भी लोगों का रूझान होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, रांची के सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक जीतू चरण राम, ऊर्जा विभाग के सचिव आर के श्रीवास्तव, बिजली वितरण के एमडी राहुल पुरवार, जिला के डायरेक्टर निरंजन कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version