रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में बुधवार की शाम पूरी सरकार खेलगांव पहुंची। मुख्यमंत्री और साथ पहुंचे अधिकारियों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मोमेंटम झारखंड की तैयारियों से संबंधित बिंदुवार जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि राज्य की शानदार छवि मन में लिये अतिथि लौटें। किसी को कोई असुविधा न हो। बिजली-पानी के 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
काम में तेजी लाने का निर्देश
सीएम ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि अब तो काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से शहर की सा-सज्जा, ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य संबंधित जानकारी भी ली। अधिकारियों ने बताया कि ससमय सारी तैयारी पूरी हो जायेगी। आयोजन विहंगम और भव्य होगा।
स्टेडियम गये, मोमेंटम झारखंड का हाथी देख मुस्कुराये
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने एक-एक चीज देखी। इस क्रम में वह हरिवंश राय टाना भगत स्टेडियम गये, जहां उद्घाटन समारोह होना है। इसके बाद उन्होंने एक-एक कांफ्रेंस हाल एवं लाउंज में जाकर अतिथियों के बैठने आदि की व्यवस्था देखी। इसी दौरान हरिवंश राय टाना भगत स्टेडियम के बाहर मोमेंटम झारखंड के लोगो उड़ता हाथी की प्रतिमा की जीवंतता देख वह मुस्कुरा उठे। इसके बाद उन्होंने भोजन और पार्किंग की व्यवस्था का मुआयना किया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, डीजीपी डीके पांडेय, अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, प्रधान सचिव आरके श्रीवास्तव, उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल, ओएसडी मुकेश कुमार, पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक के रवि कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।