नई दिल्ली: भारत के सबसे सफलतम कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह, सुरेश रैना और ओपनर शिखर धवन जैसे कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी शनिवार से शुरू होने वाली घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में अपना दम दिखाएंगे।

इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर वह एक जून से इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे। भारत चैंपियंस ट्रॉफी का गत चैंपियन है और इस समय वह ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी तक कोई वनडे टूर्नामेंट नहीं खेलेगा।

इस दौरान भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के रूप में टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

इन बड़े सितारों की मौजूदगी से विजय हजारे ट्रॉफी का आकर्षण भी बढ़ेगा। लगातार खराब दौर से गुजर रहे ओपनर शिखर धवन के लिए अपनी फॉर्म वापस हासिल का इस टूर्नामेंट में अच्छा मौका है। इसके माध्यम से वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

धवन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में एक और 11 रन ही बना पाए थे और फिर उन्हें तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में युवराज, धोनी और केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन किया था। सुरेश रैना के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पाने का यह एक बड़ा मौका है।

रैना टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करेंगे। दिल्ली की ओर से गौतम गंभीर भी शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को उनके बारे में सोचने को मजबूर कर सकते हैं। वहीं भारतीय टी-20 टीम के खिलाड़ी आशीष नेहरा भी वनडे टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। टूर्नामेंट में 28 टीमें और 400 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। शनिवार को पहले दिन 12 मैच खेले जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version