दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज हाल ही में 14 जनवरी को रिलीज हुई। वहीं अमेरिका जैसे कई बड़े दूसरे देशों में यह फिल्म 20 जनवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्‍म में उनके साथ हॉलीवुड के स्‍टार विन डीजल ने भी जबरदस्‍त रोल निभाया है। वहीं इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने सेरेना का किरदार निभाया है, जो असल में जेंडर केज का फीमेल वर्जन है। ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज ओपनिंग वीक में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है। यह फिल्‍म कमाई के मामले में बस ऑन एवरेज ही है। कमाई के मामले में इसने अब तक कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बनाया है।

इसके अब तक के यानी कि चार सप्‍ताह के वर्ल्‍ड वाइड बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन पर नजर डाले तो यह सिर्फ 1042.40 करोड़ रुपये तक पहुंचा हैं।

कुंग फु योगा हुई रिलीज
वहीं हाल ही में चीन की फिल्म कुंग फु योगा रिलीज हुई है। इस फिल्‍म से बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने हॉलीवुड की दुनिया में डेब्‍यू किया है। इसमे दिशा पाटनी के साथ अभिनेता जैकी चैन और बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद आदि ने अभिनय किया है। यह फिल्‍म सबसे पहले चीन में रिलीज हुई। इसके बाद यह फिल्‍म 28 जनवरी को चीन के अलावा भारत जैसे कुछ गिने चुने देशों में ही रिलीज की गई। जब कि दीपिका की ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज अमेरिका जैसे कई बड़े देशों में रिलीज हुई थी। बावजूद इसके फिल्म कुंग फु योगा ने अपनी तीसरे सप्‍ताह तक वर्ल्‍ड वाइड बॉक्‍स ऑफिस पर करीब 1208.57 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में साफ है कि दिशा पाटनी ने दीपिका पादुकोण को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। जब कि अगर करियर के बेस पर देखा जाए तो दिशा पाटनी दीपिका की तुलना में अभी बिल्‍कुल नई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version