मुंबई। आनंद एल राय की रोमांटिक-एक्शन ‘तेरे इश्क में’ ने 28 नवंबर को रिलीज़ होकर पहले वीकेंड में धमाकेदार ओपनिंग दी, लेकिन वीकडे में इसकी स्पीड थोड़ी धीमी पड़ गई है। सैकनिल्क के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, सातवें दिन फिल्म ने सिर्फ़ 5.75 करोड़ रुपये नेट कमाए, जो अब तक का सबसे कम सिंगल-डे कलेक्शन है। इससे पहले छठे दिन 6.85 करोड़, पांचवें दिन 10.25 करोड़ और चौथे दिन 8.75 करोड़ का बिज़नेस किया था। कुल मिलाकर भारत में 7-दिन का स्कोर 83.60 करोड़ पहुंच गया है; महज़ 16.40 करोड़ और धक्का लगते ही धनुष-कृति स्टारर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी।
फिल्म की कहानी यूपी के एक छोटे कस्बे से शुरू होती है, जहां गुस्सैल लेकिन दिल के साफ शंकर (धनुष) कॉलेज में मुक्ति (कृति सेनन) से मिलता है। दोनों की लाइट-मोमेंट्स वाली नोक-झोंक प्यार में बदल जाती है, लेकिन मुक्ति के अचानक शहर छोड़ जाने से शंकर टूट जाता है। वह दर्द को पावर में बदलते हुए यूपीएससी क्रैक कर लेता है और बतौर आईएएस अफसर वापस लौटता है, जहां से शुरू होती है बदले, त्याग और इश्क़ की एक इंटेंस जर्नी। दर्शकों ने एआर रहमान के संगीत, विशाल-म्यूज़िकल स्कोर और लीड पेयर की केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा है; #TereIshqMein ट्रेंड कर रहा है।
मल्टीप्लेक्स ऑडियंस में वर्ड-ऑफ-माउथ अच्छा है, लेकिन स्क्रीन काउंट सीमित होने से मास सिंगल-स्क्रीन्स पर कलेक्शन प्रभावित हो रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सेकंड वीकेंड में 12-13 करोड़ और आ गए तो 100 करोड़ का टारगेट पक्का है। ओवरसीज़ में भी फिल्म ने 18 करोड़ का ग्रॉस कर लिया है; यूएई और यूएस में धनुष की फैन-फॉलोइंग काम आ रही है। बुक-माय-शो पर एड्वांस बुकिंग 28% बढ़ी है, जिससे मेकर्स ने प्रमोशनल टूर और सिटी विज़िट्स की प्लानिंग कर ली है।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version