श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक आतंकी को जिंदा दबोचा जिसके बाद आज शनिवार को सेना और दूसरे अन्य आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई, इस दौरान सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया हालांकि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को बारामूला जिले के अमरगढ़ इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाई, इस दौरान जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए।

मारे गए आतंकियों के ठिकाने से पुलिस ने एक एके राइफल और पिस्तौल के साथ अन्य कई संदिग्ध सामान भी बरामद किए है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version