पीएम मोदी ने कहा कि सरकार 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ रही है. इस योजना के तहत करीब 45 से 50 करोड़ लोगों को चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराना संभव होगा.
आज असम की राजधानी गुवाहाटी में द एडवांटेज असमः ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है और इसमें दुनियाभर से निवेशक हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द एचवांटेज असम ‘ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट’ में हिस्सा लेने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे हैं. वहीं इस कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया.