जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में घुसे आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को 29 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। बताया गया है कि सेना के रिहायशी कैंप में आतंकी छिपे हुए हैं, ऐसे में ऑपरेशन अब भी जारी है। सेना ने कुल 4 आतंकियों को मार गिराया है जबकि 1 या 2 आतंकियों के अब भी छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इस ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें 2 जेसीओ शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई है। इस ऑपरेशन की निगरानी आर्मी चीफ बिपिन रावत खुद कर रहे हैं। शनिवार देर रात ही वह जम्मू पहुंच गए थे। रविवार सुबह जम्मू के IGP एसडी सिंह जामवाल ने बताया था कि 3 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सेना पूरा ऐहतियात बरत रही है क्योंकि हर एक जान कीमती है। सेना बहुत ज्यादा नुकसान नहीं चाहती है। उन्होंने कहा, ‘हम जल्द ही ऑपरेशन खत्म करने की स्थिति में पहुंच जाएंगे।’