झारखंड के दुमका जिले में जामा थाना इलाके के लगला गांव में एक जीप पुलिया से 20 फीट नीचे जा गिरी। सोमवार सुबह 5 बजे हुए इस हादसे में ड्राइवर समेत जीप सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस का अनुमान है कि ड्राइवर झपकी लगने से यह घटना हुई। जीप की रफ्तार भी काफी तेज थी। हालांकि, जख्मी क्लीनर ने बताया कि एक्सीडेंट ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ। पुलिस के मुताबिक, जीप भागलपुर (बिहार) से अखबार के बंडल को लेकर दुमका आ रही थी। ड्राइवर और क्लीनर ने रास्ते में 8 लोगों को बैठा लिया। ड्राइवर तय वक्त से काफी लेट हो गया था। इसकी वजह से वो काफी तेज रफ्तार में जीप चला रहा था। माना जा रहा है कि उसकी झपकी लग गई होगी, जिसकी वजह से जीप बेकाबू होकर पुलिस से नीचे गिर गई।
पुलिया से 20 फीट नीचे गिरी जीप ; 8 की मौत, 2 की हालत गंभीर
Related Posts
Add A Comment