रामगढ़। झामुमो की संघर्ष यात्रा की चौथी कड़ी की शुरुआत रविवार को चुटूपालू के शहीद स्थल से हुई। यहां हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से भाजपा भगाओ-झारखंड बचाओ का नारा गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही सरकार पर भी हमला बोला। कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों और शहीद स्थलों पर ध्यान नहीं दे रही है। केवल दिखावटी हथकंडे के तहत शहीदों के गांव से मिट्टी मंगवा रही है। कहा कि आने वाले समय में शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमराव सिंह के शहादत स्थल को देखने के लायक बनायेंगे, ताकि आनेवाली पीढ़ी शहादत स्थल को देख कर इतिहास को समझे। वहीं आजाद सिपाही से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार के भीतर और बाहर क्या चल रहा है। यह पूरी राज्य की जनता देख रही है। सरकार के मंत्री विरोध का बिगुल फूंक चुके हैं। सरकारी योजनाओं में लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है। जब राज्य का मुखिया ही भ्रष्टाचार में संलिप्त है, तो नीचे वाले क्यों सही करेंगे। हमारी सरकार बनने के बाद छह माह के भीतर भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन का पेंच ठीक कर लिया जायेगा। लोकसभा चुनाव कांग्रेस और राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा।