आजाद सिपाही संवाददाता
घाघरा। कृषि विज्ञान केंद्र विकास भारती बिशुनपुर एवं सरसो अनुसंधान केंद्र भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में हाई स्कूल मैदान घाघरा में आयोजित महिला किसान सशक्तीकरण अभियान सह किसान मेले का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जेएसएलपीएस के सीईओ पारितोष उपाध्याय व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित महिला किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हम राउर मन के जोहार करी ला, हम राउर मन के साथ पुलवामा में शहीद गुमला के वीर सपूत बिजय सोरेंग संग 39 जवान के श्रद्धांजलि देवथी। हमके राउर मन के साथ और समय तक रहेक मन है, लेकिन समय कम होवेक चलते नयी रहे पाव थी। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी गतिविधियों पर नियंत्रण रखे या विनाश की तैयारी करें। शहीदों की 13 वीं पर भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्रवाई से पूरे देशवासियों का सीना 56 इंच हो गया है। जवानों के जज्बे बढ़ाने में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे है। देश के सभी राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री के इस जज्बे को सराहा है सिर्फ अब्दुल्ला और महबूबा को छोड़कर। उन्होंने कहा कि टैक्स चोर चौकीदार को गलत बताते है जबकि देश का प्रधानमंत्री चौकीदार के रूप में रात दिन जागकर गांव खलिहान से लेकर पूरे देश की सुरक्षा में तत्पर है। प्रधानमंत्री का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान में देश मे महिलाओं का पूर्ण सशक्तिकरण किया है। स्टैंड्यप योजना में अनुसूचित जाति और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का दरवाजा खोल 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण बिना कोई गारंटर का देकर पूर्ण रूप से महिला सशक्तिकरण के दावे को सही साबित किया है।
आज देश की महिलाएं कौशल विकास के माध्यम से नौकरी पाने की जगह नौकरी देने के लिए तैयार है। मुद्रा लोन योजना के तहत 12 करोड़ लोगों को आगे बढ़ाया गया है । गांव की महिलाओं को बैंक तृक पहुंचाकर पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जन धन योजना के तहत 0 बैलेंस पर खुले खाते में 34 करोड़ खाते में 90 हजार करोड़ रुपये जमा होकर आर्थिक रूप से देश मजबूत होने लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि 2014 में देश मे मुद्रा स्फीति 14 % थी अभी हम विश्व मे 5 वें नम्बर पर अर्थव्यवस्था पर है आगामी 2024 तक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 3सरे नम्बर की अर्थब्यवस्था के रूप में जाने जायेंगे। मौके पर बीडीओ जयपाल सोय, सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता, नीला कृषि पदाधिकारी रमेश चंद्र सिन्हा, पीडी बंधनु उरांव, सांसद प्रतिनिधि अनिल प्रसाद, केवीके के वैज्ञानिक संजय पांडेय, अटल बिहारी तिवारी, आईपी पांडेय संगीत हजारो की संख्या में महिला- पुरुष शामिल थे।