नई दिल्ली: राष्ट्रीय चयन समिति 15 फरवरी को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम का चयन करेगी तो इसमें किसी तरह का प्रयोग करने की संभावना नहीं है। पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज दो मार्च को हैदराबाद में शुरू होगी जबकि इसके बाद नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) में मैच होंगे।
इसी दिन विशाखापत्तनम (24 फरवरी) और बेंगलुरू (27 फरवरी) में होने वाले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की टीम की घोषणा भी की जाएगी। पता चला है कि टीम प्रबंधन और चयन समिति के बीच सहमति है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है।
विश्व कप के दावेदार सभी खिलाड़ियों को आजमाने के लिए चयनकर्ता एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए 15 की जगह 16 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘संभावना है कि रोहित शर्मा को दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से आराम दिया जा सकता है क्योंकि विराट कोहली वापसी कर रहा है। लेकिन जहां तक एकदिवसीय टीम के चयन का सवाल है तो कोई प्रयोग नहीं होगा क्योंकि सिर्फ पांच मैच बचे हैं।’