रांची। मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सोमवार को सीएम रघुवर दास ने विधायकों के सवालों का जवाब दिया। नीतिगत सवालोें पर सरकार का रूख स्पष्ट किया। कहा कि राज्य की खासमहाल की जमीन को फ्री होल्ड किया जायेगा। सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधायक राधाकृष्ण किशोर के प्रश्न का उत्तर देते हुए सीएम ने कहा कि पलामू, हजारीबाग, रांची, चाईबासा और साहेबगंज में खासमहाल की जमीन का मामला बरसों से लंबित है, जिसे राज्य सरकार जनता के हित में फ्री होल्ड करने पर विचार करेगी।
मात्र 50 रुपये में पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा : सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में भी मात्र 50 रुपये में पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा होगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जायेगा। दरअसल, विधायक बिरंची नारायण ने सवाल उठाया था कि पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में हिंसा हो रही है। हस्तांतरण की प्रक्रिया जटिल है। बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी विशेष व्यवस्था की जाये। इस पर सीएम ने कहा कि सरकार इस पर गंभीर है। इस बाबत सरकार के स्तर पर सहमति बन गयी है।
कृषक मित्रों को अब दोगुना मानदेय : सीएम रघुवर दास ने विधानसभा में घोषणा की कि कृषक मित्रों को अब दोगुना मानदेय मिलेगा। पहले पांच सौ रुपये मासिक के हिसाब से छह हजार रुपये सालाना मिलता था। अब 12 हजार रुपये साल में मिलेंगे। इसमें 50-50 प्रतिशत राशि का वहन केंद्र और राज्य सरकार करेगी। इस पर आलमगीर आलम ने सवाल उठाया था। घोषणा के बाद सीएम ने यह भी कहा कि डबल इंजन सरकार का यही तो फायदा है।
बिजली बिल के भुगतान के लिए वन टाइम सेटलमेंट : सीएम रघुवर दास ने कहा कि घर-घर तक बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है। बिजली बिल का आसानी से भुगतान के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना पर विचार किया जा रहा है। एक माह के अंदर इसका प्रारूप तैयार हो जायेगा। दरअसल, इस बाबत विधायक अशोक कुमार ने सवाल उठाते हुए लोगों की परेशानियों का जिक्र किया था।