पटना। बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। 29 जख्मी हुए हैं। इनमें से 27 को मामूली चोटें आईं। रेलवे ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपये दिए जायेंगे। इसके साथ ही घायलों के इलाज का खर्च रेलवे उठायेगा।

हेल्पलाइन नंबर
सोनपुर : 06158221645
हाजीपुर : 06224272230
बरौनी : 06279232222

पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बताया कि यह ट्रेन बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। हादसा तड़के 3:58 बजे हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि पटरी पर दरार की वजह से यह हादसा हुआ। वहीं, यात्रियों का आरोप है कि कटिहार के पास कपलिंग में कुछ दिक्कत आई इसके बाद भी ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में सुदर्शन दास (60), इलचा देवी (66) और इंदिरा देवी (60) बिहार के खगड़िया के रहने वाले थे। वहीं, शायदा खातून (40), अंसार आलम (19) और शमशुद्दीन आलम (26) पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। रेलवे ने पहले मृतकों की संख्या सात बतायी थी, लेकिन बाद में जारी किए गए पत्र में मृतकों की तादाद छह बताई।

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमों ने किया रेस्क्यु
पटरी से उतरे कोचों में दो एसी-3 (बी2 और बी3), एस-5, एस-6, एस-7, एस-8, एस-9, एस-10 और एक जनरल कोच शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मेडिकल टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version