पूर्वी सिंहभूम। बांग्लादेश में हिंदू युवक दिपूचंद्र दास की जिंदा जला कर हत्या के विरोध में बुधवार को जमशेदपुर में जनाक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला।

विरोध प्रदर्शन की शुरुआत जुबली पार्क गेट के समीप श्रद्धांजलि सभा से हुई, जहां दिपूचंद्र दास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद आक्रोश मार्च साकची गोलचक्कर की ओर बढ़ा। मार्च में भाजपा सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। हाथों में बैनर-पोस्टर लिए प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

साकची गोलचक्कर पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान क्षेत्र में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति नियंत्रित रही। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो।

मौके पर मीडिया से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने भारत सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री से इस मामले में कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की। अजय गुप्ता ने कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाना चाहिए ताकि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं आक्रोश मार्च में शामिल अन्य वक्ताओं ने भी बांग्लादेश सरकार पर हिंदुओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो देशभर में आंदोलन काे और तेज किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version