सिद्धांत की राजनीति हमारा लक्ष्य : मिश्रा
रामगढ़/हजारीबाग। चाणक्य आइएएस एकेडमी सह एके मिश्रा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एके मिश्रा ने बुधवार को सीएम रघुवर दास से मुलाकात की। भाजपा में शामिल होने पर सक्सेस गुरु एके मिश्रा को सीएम ने बधाई दी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आप युवाओं के बीच में रहते हैं। सरकार की योजनाओं को युवाओं के बीच ले जायें। युवा शक्ति ही बड़ी शक्ति है। आपकी युवाओं पर पकड़ है। युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आप जनजाति क्षेत्र के युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम करें। सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने कहा है कि संघ के साथ जुड़कर कार्य करने का अनुभव है। भाजपा के लक्ष्य और राज्य के विकास के लिए हम लगातार कार्य करेंगे।
बधाइयों का तांता : भाजपा में शामिल होने पर सक्सेस गुरु को बधाइयां मिल रही हैं। बधाई देनेवालों में राज्यसभा सांसद समीर उरांव, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल, समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य साबी देवी समेत अन्य शामिल थे।