रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट राष्ट्र को समग्र विकास के पथ पर ले जाने वाला एक संतुलित बजट है। यह गांव, गरीब और किसानों का बजट है। इससे किसानों और वर्तमान और भविष्य सुधरेगा। इस बजट से रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।
यह बजट न्यू इंडिया के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट में केंद्र सरकार द्वारा किसानों का कल्याण, कृषि एवं ग्रामीण विकास प्राथमिकता का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 2019-20 के बजट में किसानों के कर्ज के पक्ष को देखते हुए बजट अपने आप में समसामयिक है। यह बजट प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास को दर्शाता है। इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए संतुलन बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।
झारखंड के किसानों को कम से कम मिलेंगे 11 हजार : सीएम ने कहा कि यह राष्ट्र को विकास की ओर ले जाने वाला बजट है। इससे झारखंड के किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। राज्य के छोटे किसानों को सालाना 11 से 31 हजार रुपये तक मिलेंगे। सीएम ने कहा कि किसानों के लिए बजट में 75 हजार करोड़ रुपये का प्रवाधान किया गया है। केंद्र सरकार किसानों को छह हजार रुपये देगी। वहीं, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत उन्हें पांच हजार रुपये मिलेगा।
न्यू इंडिया वाला बजट है : सीएम ने कहा कि आज का बजट सबका विकास वाला बजट है, जो देश को ऊर्जावान और स्वच्छ बनायेगा। यह न्यू इंडिया वाला बजट है। बजट में मजदूरों के हितों का भी खास ख्याल रखा गया है।