नयी दिल्ली। पाकिस्तानी वायु सेना के हमले का जवाब देने के दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 बिसोन विमान क्रैश होकर पड़ोसी देश की सीमा के अंदर जा गिरा। इस विमान के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाक सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया, लेकिन दुर्घटना में घायल होकर लहूलुहान हो गया यह जांबाज भारतीय पायलट दुश्मन धरती पर भी ठीक वैसा ही दिलेर दिखाई दिया, जैसा कि वह आसमान में पाकिस्तानी एफ-16 विमानों को वापस भगाने के दौरान था।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को अपनी हिरासत में लेने के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को पहले दो वीडियो जारी की थी। पहले वीडियो में भारतीय वायुसेना की वर्दी पहने शख्स को स्थानीय लोगों की तरफ से पीटा जा रहा था। इस भीड़ से छुड़ा कर पाक सेना के जवानों ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।उसके बाद जारी किये गये दूसरे वीडियो में वह शख्स लहूलुहान दिखाई दे रहा था और उसकी आंखें ढकी हुई थीं। माथे से खून बह कर चेहरे पर आने के बावजूद वह शख्स बिना घबराये कह रहा था कि मेरा नाम विंग कमांडर अभिनंदन है और मेरा सर्विस नंबर 27981 है। मैं एक फ्लाइंग पायलट हूं। इससे अधिक जानकारी मांगे जाने पर विंग कमांडर अभिनंदन ने दिलेरी के साथ आगे बात करने से मना कर दिया और कहा, मुझे क्षमा करें, मैं आपको इतनी ही जानकारी दे सकता हूं। इसके साथ ही अभिनंदन ने उलटा सवाल पूछते हुए कहा कि क्या मैं पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हूं?
दुनिया भर में वीडियो जारी करने को लेकर हुई आलोचना से घबरा कर पाकिस्तानी सेना ने थोड़ी देर बाद ही वीडियो हटा लिये। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने यह काम अपने ऊपर जिनेवा समझौते के उल्लंघन का आरोप लगने के डर से किया। इस समझौते के तहत युद्धबंदी को अपमानित तरीके से सार्वजनिक तौर पर पेश नहीं किया जा सकता।
इन वीडियो को हटाने के कुछ घंटे बाद पाकिस्तानी सेना ने एक नया वीडियो अपलोड किया। करीब 1.19 मिनट के इस वीडियो में अभिनंदन को चाय पीते हुए दिखाया गया है। अभिनंदन के चेहरे से खून साफ कर दिया गया था, लेकिन उनके चेहरे पर चोट लगी थीं और आंखें सूजी हुई थीं। इस दौरान भी अभिनंदन पूरे संतुलन के साथ बेखौफ तरीके से सवालों का जवाब देते दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अधिकतर सवालों का जवाब बड़ी ही विनम्रता के साथ देने से मना किया।
विंग कमांडर की पत्नी और पिता भी एयरफोर्स में दे चुके हैं सेवा
अभिनंदन एक अच्छे वक्ता भी माने जाते हैं। उनको मिग 21 उड़ाने का बड़ा शौक है। अभिनंदन की पत्नी भी वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर रह चुकी हैं। एयर फोर्स में यह पद अफसर रैंक का होता है।