नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आज सुबह करीब आठ बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान बताया जा रहा है। भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तर प्रदेश के मेरठ तक भूकंप के झटके मसहूस किए गए। अमेरिका की भूकंप की तीव्रता मापने वाली एजेंसी USGS के अनुसार भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। बता दें कि कुछ दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सुबह करीब आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।गौरतलब है कि दिल्ली सिस्मिक जोन 4 में आता हैं और हाल के वर्षों में राजधानी और उसके आसपास के इलाकें में हल्के झटके आते रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version