नई दिल्ली: पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद के खिलाफ भारत को फ्रांस का साथ मिला है। भारत को बड़ी कूटनीतिक मदद करते हुए फ्रांस ने मसूद पर बैन के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की मीटिंग में पाक को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने की मांग करेगा।
इस प्रस्ताव को अमेरिका और ब्रिटेन ने समर्थन देने का फैसला लिया है। पुलवामा में बीते गुरुवार को हुए अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार फिलिपे एटियन ने इस बाबात मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से बात की।
फ्रांस ने भी जताई चीनी अड़ंगे की आशंका
फ्रांस के एक कूटनीतिक सूत्र ने चीन की ओर इशारा करते हुए बताया, ‘हमें यह लगता है कि एक देश की ओर से इसे ब्लॉक करने का प्रयास किया जा सकता है। लेकिन हमें लगता है कि आतंकी संगठन के लीडर को बैन करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version