खूंटी। मुरहू थानांतर्गत कुंकुसी जंगल में पहाड़ी पर लगी पीएलएफआइ की मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। वहां से एक लेथ मशीन, 10 एचपी का जेनेरेटर, 30 मीटर बिजली तार, दो लोहा काटने की मशीन एवं बैरल बनाने के लिए छह रॉड बरामद किये गये। पुलिस अधीक्षक आलोक ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 20 फरवरी को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप एवं जोनल कमांडर जीदन गुड़िया ने मुरहू के कुंकुसी स्थित जंगल में पहाड़ी के ऊपर एक गन फैक्टरी लगा रखी है। वहां से हथियार बनाकर पीएलएफआइ के जोनल कमांडर गज्जू गोप एवं एरिया कमांडर अजय पूर्ति, दीत नाग व बगराय चंपिया को भेजा जाता है, जो उनके दस्ते के लिए काम करता है। सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम में मुरहू थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, झारखंड जगुआर एजी-22 के उप समादेष्टा मंगा कच्छप, एजी प्रभारी, सहायक समादेष्टा राजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक प्रसाद सिंह, विष्णुपद महतो, लाल टोपनो एवं अमृत कच्छप समेत सशस्त्र बल को शामिल किया गया। टीम ने 21 फरवरी की सुबह कुंकुसी के दक्षिण स्थित पहाड़ी पर जब छापामारी की, तो वहां गन फैक्टरी पायी गयी।
एसपी ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप एवं जोनल कमांडर जीदन गुड़िया, गज्जू गोप तथा एरिया कमांडर अजय पूर्ति, दीत नाग व बगराय चंपिया ने करीब एक माह पूर्व इस गन फैक्टरी को लगाया था। अनुसंधान किया जा रहा है कि यहां बनने वाले हथियारों के लिए सामग्री की आपूर्ति कहां से हो रही थी।
Previous Articleस्पीकर के न्यायाधिकरण का फैसला असंवैधानिक : बाबूलाल
Next Article कुछ बड़ा करने की सोच रहा है भारतः ट्रंप
Related Posts
Add A Comment