रांची। कांग्रेस नेता और विधायक गीता कोड़ा ने कहा कि देश और राज्य में जुमलेबाजों की सरकार है। यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। जनता राहुल गांधी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने कहा कि मोदी और रघुवर सरकार ने जनता को सपने तो दिखाये, लेकिन एक भी सपना पूरा नहीं हुआ। इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है।
गरीबों और किसानों के लिए पूर्व से चली आ रही योजनाओं को बंद कर इस सरकार ने उनकी कमर तोड़ दी है। संवैधानिक संस्थाओं को भी इस सरकार ने ध्वस्त करने का काम किया है। सत्ता के लिए भाजपा सरकार किसी भी हद तक गिर सकती है। कहा कि जनता पिछले 55 महीने में सबकुछ समझ चुकी है और 2019 के लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी। कहा कि राज्य सरकार कहती है कि आदिवासियों के विकास के लिए काम किया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि आदिवासियों को इस सरकार ने किसी लायक नहीं छोड़ा है।