आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए वन अधिकार अधिनियम से छेड़छाड़ कर रही है। दुमका में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जानकारी मांगे जाने पर राज्य सरकार ने अधूरी जानकारी दी, लिहाजा इस मुद्दे पर जेएमएम चुप नहीं बैठेगा।
हेमंत ने कहा कि कानून के जानकारों से सलाह ली जा रही है और आगे आंदोलन किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा पुनर्विचार याचिका दायर किये जाने के फैसले पर हेमंत ने कहा कि गरीब, शोषित, आदिवासी हित के मुद्दे पर सरकार कुंभकर्णी नींद में सो जाती है। आदिवासियों को बेघर करने का प्रयास किया गया और अब कह रही है कि पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे।