नई दिल्ली: मौजूदा चैंम्पियन चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) 23 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 के पहले मुकाबले में चेन्नै में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए लीग के पहले 2 सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें 23 मार्च से 5 अप्रैल तक 8 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान सभी टीमें कम से कम 4 मैच खेलेंगी, जिसमें 2 अपने घर में और 2 घर के बाहर के मैच होंगे। वहीं, दिल्ली केपिटल्स (DC) और बैंगलोर 5 मैच खेलेंगी। दिल्ली घर में तीन और बैंगलोर घर के बाहर 3 मैच खेलेगी।
इस टी20 लीग के सभी मैच हर बार की तरह शाम 4 बजे से और रात 8 बजे से शुरू होंगे। इस साल पहला मैच 23 मार्च को चैन्नै में चेन्नै सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा। इसके बाद 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। इनमें शाम 4 बजे पहले मैच में कोलकाता की टीम हैदराबाद को टक्कर देगी। इसके बाद दूसरे मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) से होगा। 25 मार्च को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच जयपुर में होगा।
IPL: पहले मैच में आमने-सामने धोनी और विराट
Previous Articleटेक्सटाइल हब के रूप में विकसित हो रहा झारखंड
Next Article जो बंदूक उठायेगा गोली खायेगा : सेना
Related Posts
Add A Comment