कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह इंदरवा बस्ती में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 32 वर्षीय संजय बर्णवाल के रूप में की गयी है। मृतक नन बैंकिंग कंपनी रोज वैली में कलेक्शन का करता था। आत्महत्या का कारण नन बैंकिंग कंपनी रोज वैली में लोगों की जमा पूंजी डूब जाने के बाद लोगों के बढ़ते दबाव से तंग आना बताया जा रहा है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी संगीता देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गुरुवार रात खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये। सुबह छह बजे नींद खुली, तो पति को अपने पास नहीं पाकर आवाज लगाते हुए दूसरे कमरे में गयी। वहां कमरा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद जब कमरा नहीं खुला, तो संगीता ने अपने ससुर राधेश्याम वर्णवाल को आवाज लगायी। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर संजय फंदे से लटका था।
पड़ोसियों ने बताया- तनाव में रहता था संजय
मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने बताया कि संजय नन बैंकिंग कंपनी रोज वैली में बतौर एजेंट के रूप में कार्यरत था। संजय ने बाजार से निवेशकों के लाखों रुपये नन बैंकिंग कंपनी में लगाए थे। अचानक रोज वैली कंपनी के बंद होने की सूचना के बाद निवेशकों द्वारा अपने पैसों की मांग को लेकर वो तनाव में रहने लगा था। पैसे लौटाने का उसपर दवाब था।