नयी दिल्ली। भारत के वीर सपूत अभिनंदन वर्तमान की वीरता के सामने पाकिस्तान नतमस्तक है। भारत के बढ़ते दबाव के आगे झुकते हुए पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को बिना शर्त रिहा करने की घोषणा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद के संयुक्त सत्र में की। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर को शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जायेगा।

इमरान की घोषणा के बाद सरकारी सूत्रों ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन को सड़क मार्ग से वाघा बोर्डर तक लाया जायेगा और वहां भारतीय अधिकारियों को सौंपा जायेगा। विंग कमांडर का मिग लड़ाकू विमान बुधवार को पाकिस्तान के इलाके में गिर गया था। उसके बाद से वह पाकिस्तानी सेना के कब्जे में हैं। इससे पहले ही भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वह अपने कब्जे से विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे।

इमरान खान के संसद में संबोधन से पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि वह भारतीय पायलट को रिहा करने को लेकर भारत से बातचीत को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहा तनाव अगर विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने से कम होता है, तो हम इसे लेकर बातचीत के लिए तैयार हैं।

भारत ने बिना शर्त रिहा करने को कहा था
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर अभिनंदन की रिहाई के बदले पाक सौदेबाजी की उम्मीद कर रहा है, तो यह उसकी बड़ी भूल है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत अभिनंदन की तुरंत रिहाई की उम्मीद कर रहा है। किसी तरह की सौदेबाजी का सवाल ही नहीं उठता। अगर पाकिस्तान सोचता है कि अभिनंदन के तौर पर उसके पास सौदेबाजी के लिए कोई कार्ड है, तो यह उसकी बड़ी भूल है। भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान में अभिनंदन के साथ मानवीय व्यवहार किया जायेगा।

भारत सरकार की ओर से कहा गया कि भारत ने एक्शन के दौरान किसी भी रिहायशी या सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर इसे बढ़ाया है। भारत ने जानबूझ कर वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया। हमारे पास बहुत मजबूत वजह थी। भारत ने पाकिस्तान की युद्ध जैसे हालात बनाने की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम इमरान खान के बीच बातचीत के सवाल पर सूत्रों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ तुरंत, विश्वसनीय और प्रामाणिक कार्रवाई करने के बाद ही किसी तरह की बातचीत हो सकती है। पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हमारा यही संदेश है।

पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद और दो पायलटों को पकड़ने को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से झूठ बोला। इसके अलावा भारतीय जहाजों और मिसाइल स्ट्राइक के बारे में भी झूठ फैलाया। हम करतारपुर कॉरिडोर पर वार्ता के लिए तैयार हैं। उन्होंने (पाकिस्तान) इसे बंद कर दिया है, क्योंकि यह उसके हवाई क्षेत्र के नजदीक है। उन्होंने समझौता एक्सप्रेस भी रोक दी है। हम जिम्मेदारी दिखा रहे हैं और वे जंग का माहौल तैयार कर रहे हैं। उन्होंने मुंबई और पठानकोट हमले के सबूत देने पर भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। पुलवामा हमले के 13 दिन बाद भी जैश की भूमिका से इनकार किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version