लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दी है। बता दें कि गुरुवार को शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थ। प्रियंका ने शहीद हुए जवानों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि मैं परिवार के सदस्य को खोने का दर्द समझती हूं, ऐसे में मेरे हिसाब से अभी राजनीति पर चर्चा करना सही नहीं है। प्रियंका ने कहा, ‘पुलवामा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले के चलते मुझे नहीं लगता है कि अभी राजनीति के बारे में बात करने का सही समय है।’ प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल करने के साथ ही कांग्रेस नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रियंका के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version