गुमला। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है, लेकिन लोभ और लालच देकर धर्मांतरण करने वाले जेल जायेंगे। धर्म की आड़ में अधर्म बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसे लोगों की जगह जेल में है। मैंने आजीवन धर्मांतरण का विरोध किया है और आगे भी करूंगा। कुछ विदेशी ताकतें आदिवासियों की संस्कृति, बिरसा आबा, सिदो कान्हो की संस्कृति को बर्बाद करना चाहते हैं। ऐसी शक्तियों से मिलकर मुकाबला करना है। मुख्यमंत्री ने उक्त बातें बुधवार को गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित 19वीं वार्षिक तेली महाजतरा में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
टीआरआइ से सर्वे रिपोर्ट आते ही केंद्र को भेजा जायेगा : तेली समाज को एसटी में शामिल किये जाने की मांग पर सीएम ने कहा कि कोई भी मांग लोकतांत्रिक तरीके से रखी जानी चाहिए। दबाव में कोई काम नहीं होता। धैर्य बनाये रखें। सीएम ने कहा कि आपकी मांग नयी नहीं बहुत पुरानी है। मैंने टीआरआइ को सर्वे रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट के आते ही उसे कैबिनेट में पास कर अनुशंसा के लिए भारत सरकार को भेज दूंगा।
हम एक बनें, नेक बनें और राज्य से गरीबी दूर करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम एक बनें, नेक बनें, तभी राज्य से गरीबी धूमिल होगी। आज सभी समाज के।सहयोग से ही मैं राज्य का मुख्य सेवक हूं। समाज से मुझे बहुत ताकत मिलती है। समाज नहीं होता तो हम और आप नहीं होते। इसके बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री आदिवासी कल्याण सुदर्शन भगत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव, उपायुक्त गुमला शशि रंजन, एसपी गुमला, जिला परिषद अध्यक्ष, शिक्षाविद दिनेश्वर अनूप समेत अन्य उपस्थित थे।
Previous Articleचोटिल पृथ्वी साव ने लिया सचिन का मदद, जल्द करेंगे वापसी
Next Article पूरी दुनिया के भगवान हैं राम: फारूक अब्दुल्ला
Related Posts
Add A Comment