नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गयी कार्रवाई को लेकर वायुसेना के पायलटों को सलाम किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”मैं वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।” खबरों के मुताबिक, वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की। यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में कई गयी है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश द्वारा किये गये आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गये थे। इस कार्रवाई के जवाब में राहुल गांधी ने वायुसेना के पायलटों को सलाम करते हुए एक ट्वीट किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ”मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों की बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करता हूं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर हमें गर्व करवाया है।”
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर जबर्दस्त कार्रवाई करने के लिए भारतीय वायुसेना के जांबाजों को बधाई दी है। कमलनाथ ने ट्वीट में कहा, “भारतीय वायु सेना के जांबाज सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गयी जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई। मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाये जाने वाले हर कदम पर आपके साथ है।“